कोटद्वार : महापौर हेमलता नेगी एवं पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मंगलवार को भी बाढ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि कई बार शासन प्रशासन को बरसात से पहले ही बाढ सुरक्षा कार्यो को करवाये जाने की मांग की गयी थी लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा बाढ सुरक्षा की तरफ ध्यान नहीं दिया गया जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके अथक प्रयासों से बाढ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा दीवारों का निर्माण करवाया गया थाए लेकिन नदियों में अनियंत्रत एवं बेतरीब ढंग से किये गये खनन से बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। खनन करने वालों ने सुरक्षा दीवारों की बुनियाद तक खोद डाली है। कहा कि अभी भी समय पर बाढ सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये तो आने वाली बरसात में कोटद्वार भाबर में तबाही मचने की पूरी संभावना बनी हुई है।



Discussion about this post