कोटद्वार । नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने सहायक नगर आयुक्त एवं सफाई निरीक्षकों की आपात कालीन बैठक लेते हुए सफाई व्यवस्था को चाकचैबंद किये जाने एवं गर्मियों में मच्छरों के प्रकोप से छुटकारा पाने के लिए तत्काल फोगिंग मशीन खरीदे जाने के निर्देश दिये। साथ ही वार्ड नं. 15 में स्थित मालिनी मार्केट में कई दिनों से परेशानी का सबव बने नाले की सफाई करने के लिए जेई से इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये।
नगर निगम सभागार में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए महापौर हेमलता नेगी ने सफाई निरीक्षकों को स्प्रे मशीनों के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में स्थित बैंक, स्कूलों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कीटनाशक का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये, साथ ही जगह-जगह पड़े कूड़े का तत्काल निस्तारण करते हुए उस स्थान पर गैमेक्सीन पाउडर का छिड़काव करने के निर्देश दिये है।
महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि अब गर्मी का सीजन शुरू हो गया है, जिससे अब मच्छरों के पनपने की संभावना बढनी शुरू हो गयी है, जिसके लिए छिड़काव किये जाने के लिए फोगिंग मशीन जरूरी है, उन्होंने कहा कि तत्काल रूप से फोगिंग मशीन की खरीददारी करते हुए छिड़काव शुरू कर दिया जाय। महापौर ने वार्ड नं. 15 में स्थित मालनी मार्केट में परेशानी का सबब बने नाले की सफाई करवाये जाने के लिए जेई से स्टीमेट बनाये जाने के निर्देश दिये ताकि कई दिनों से बंद पड़े हुए नाले की सफाई करवायी जा सके। उन्होंने लोगों से लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन करने भी सलाह दी है। कहा कि जागरूकता से ही कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त राजेश नैथानी, अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक सुनील चैधरी, सोमेन्द्र चैधरी मौजूद थे।
Discussion about this post