कोटद्वार । नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने प्रदेश सरकार से कोरोना काल की संकट की घड़ी में बेहतर कार्य कर रहे कोटद्वार नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर पत्र प्रेषित किया है।
महापौर ने प्रदेश सरकार से सफाई कर्मियों को हितों को देखते हुए तत्काल वेतन वृद्धि की मांग की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री सहित शहरी विकास सचिव को भेजे पत्र में महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना काल के संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे है, इसके अलावा क्वारंटीन सेंटरों में सफाई कर्मी कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन वर्तमान में सफाई कर्मियों को कम वेतन मिलने से वे अपने परिवार का भरण पोषण ठीक ढंग से करने में असमर्थ है।
महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि सफाई कर्मियों के वेतन बढाने को लेकर विगत 25 फरवरी 2020 को बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 39 के तहत बकायदा सफाई कर्मियों के वेतन बढोतरी को लेकर प्रस्ताव पारित करते हुए प्रदेश सरकार को भेज दिया गया था, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार के द्वारा सफाई कर्मियों की वेतन वृद्धि का निर्णय न लिया गया है। महापौर हेमलता नेगी ने प्रदेश सरकार को स्मरण पत्र भेजकर सफाई कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वेतन बढाने की मांग की है।



Discussion about this post