कोटद्वार । प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी ने कोरोना वाइरस के संक्रमण को बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाते हुए शनिवार को मानपुर, शिवपुर क्षेत्र में सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण करते हुए लोगों को लाॅकडाउन का पूरी तरह से अनुपालन करने की अपील की है।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है, अभी तक देश में हजारों की संख्या में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। जोकि चिंता का विषय है, लेकिन उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, जोकि राज्य के लोगों के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए घरों में रहना, लाॅकडाउन तथा सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनका घर-घर जाकर सेनेटाइजर एवं मास्क बांटने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Discussion about this post