कोटद्वार । चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी ( कोविड 19 )के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की सीमा बढ़ाने के निर्णय को बेहतर कदम बताया है। समिति कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विश्व के सभी देश इस समय कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे हैं और भारत भी इससे अछूता नहीं है। हमारे देश में भी यह संक्रमण तेजी गति से फैल रहा है। वहीं हमारे राज्य में सरकार के द्वारा उठाये गये कदमों से इस पर काफी हद तक रोक लग गई है।
कहा कि स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व विभाग, नगर निगम व खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के कहर को रोकने का काम कर रहे हैं। बैठक में समिति के सदस्यों ने लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। बैठक में राम सिंह सैनी, बलवंत सिंह रावत, सुरेन्द्र भाटिया ,जगमोहन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post