कोटद्वार । लोनिवि नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डाक्टर हरक सिंह रावत को ज्ञापन सौपा । जिसमें उन्होने सरकार से विनियमितीकरण होने के उपरान्त मूल वेतन में कटौती नहीं किये जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि कर्मचारियों का दैनिक से वर्कचार्ज तथा वर्कचार्ज से नियमितीकरण किया जाता है तथा नियमितीकरण में वेतननिधारण उसी स्तर पर किया जाता है जिस स्तर पर वह वर्कचार्ज में वेतन पा रहे होते है । वहीं शासनादेश के अनुसार वर्कचार्ज में प्रत्येक वर्ष वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाता है। लेकिन लोनिवि के अधिकारियों द्वारा शासनादेश का पालन न कर वेतन वृद्धि को नियमितीकरण में समायोजन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने काबीना मंत्री से शीघ्र इस ओर ध्यान देने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के ब्लॉक कोषाध्यक्ष घनानंद बहुगुणा ,उपाध्यक्ष रामरतन सिंह, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र ध्यानी, जगदीश सिंह आदि शामिल रहे।



Discussion about this post