posted on : जून 17, 2020 4:26 अपराह्न
कोटद्वार l श्रम विभाग के द्वारा लम्बे समय से कामगारों की मृत्यु और कामगारों की बेटियों की शादी के लिये धनराशि अवमुक्त नही हुई थी। जिसको लेकर बुधवार को श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार पँहुच कर अपने आवास में श्रम विभाग में रजिस्टर्ड कामगारो की मृत्यु और कामगारो की लड़कियों की शादी के लिए धनराशि अवमुक्त की।जहां श्रम मंत्री द्वारा 20 कामगारों को धनराशि के चेक वितरित किये। अन्य कामगारों को धनराशि बैंक के माध्यम से लाभान्वित की जाएगी।



Discussion about this post