कोटद्वार । वन एवं पर्यावरण, आयुष व श्रम मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत के द्वारा श्रम बिभाग के माध्यम से श्रम विभाग में पंजिकृत 638 प्रशिक्षित श्रमिको को 5000 रुपये उनके खातो मे सीधे हस्तांतरित कराए गए। मृतक श्रमिक के खाते में 2,10,000 की आर्थिक सहायता दी गई । श्रमिक के परिवार में जन्मे शिशु को 10,000 रुपये की सहायता दी गयी
इसी क्रम में मंत्री के द्वारा श्रम बिभाग में श्रमिकों के बच्चों के शुल्क हेतु सहायता दी गयी। कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र 1500 रुपये प्रति माह की अटल पोषण योजना का शुभारंभ भी किया गया। श्रमिको की लड़कियों हेतु स्कूल जाने के लिए गर्ल्स साईकल की योजना भी प्रारम्भ की गयी। इस मौके पर रश्मि सिंह, पार्षद लीला कंडवाल, चंद्र प्रकाश नैथानी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Discussion about this post