कोटद्वार । कोटद्वार से सटे उत्तर प्रदेश के बिजनोर जनपद के अंतर्गत चोड़खत्ता के जंगल मे बीते 8 सितम्बर को झण्डीचौड़ निवासी संदीप नाम के युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था । विगत 07 सितम्बर को संदीप सुबह काम के लिए निकला था जिसमे सन्दीप के साथ काम करने वाले हरपाल और राजू संदीप को अपने साथ यूपी के चोड़खत्ता ले गए। मृतक सन्दीप के परिजन अब सोची समझी साजिश के तहत सन्दीप की हत्या की बात कह रहे है। मृतक के परिजन दर दर की ठोकरे खाते हुए अब कोटद्वार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है।
मृतक के पिता नैन सिंह औऱ मौसा हरीश सिंह ने ग्रामीणों को साथ लेकर तहसील में पंहुचकर उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए हरपाल और राजू पर हत्या पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। मृतक के परिजन ने पूर्व ग्राम प्रधान कृष्ण चंद खंतवाल और पार्षद सुखपाल शाह पर मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। जिसमे मृतक के परिजनों ने जनप्रतिनिधियों की भूमिका को भी संदिग्ध करार दिया है ।
Discussion about this post