कोटद्वार । सिडकुल के जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को करीब 300 मजदूर और कर्मचारी कलालघाटी पुलिस चौकी पहुंचे और हंगामा काटने लगे। जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कार्यरत विनोद कुमार, सोनू कुमार, दीपक शर्मा, राकेश कुमार, सुजीत कुमार, अशोक कुमार, वीरलाल गिरी, रामवृक्ष, शिव कुमार, सीताराम आदि का कहना है कि फैक्ट्री स्वामियों और ठेकेदारों की मनमानी के चलते श्रमिकों और कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नही मिला है जिसके कारण उनके सामने खाने के लाले पड़ गए हैं। उनका आरोप था कि वे कई दिनों से पुलिस और प्रशासन के चक्कर काटते रहे पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
श्रमिकों द्वारा चौकी के घेराव की सूचना पाते ही कोटद्वार कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप नेगी, तहसीलदार डबल सिंह रावत कलालघाटी पुलिस चौकी पहुंचे और श्रमिकों से वार्ता की। श्रमिकों ने बताया कि संत स्टील, कोटद्वार स्टील, मातेश्वरी, हिमगिरि, सूमो स्टील, आदि फैक्ट्री के मालिकों द्वारा पिछले दो माह का वेतन नहीं दिया गया है जिससे उनके सामने खाने के लाले पड़ गए हैं। कोतवाल और तहसीलदार ने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि वे फैक्ट्री मालिकों और ठेकेदारों से वार्ता कर उन्हें राशन और पैसे दिलवाएंगे। पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद ही श्रमिक शांत हुए।



Discussion about this post