posted on : फ़रवरी 9, 2022 5:14 अपराह्न
कोटद्वार। विधानसभा चुनाव बिल्कुल सिर पर हैं जिसके लिए सभी पार्टियां दमखम से प्रचार प्रसार कर रही हैं यहां तक कि नये वादों के साथ मतदाताओं को समझाने और अपने विजन के साथ प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं. वहीँ कोटद्वार विधानसभा की बात करें तो इस हॉट सीट पर मुकाबला कड़ा हो गया हैं. जहाँ कांग्रेस से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी मैदान में उतरे हैं तो वहीँ भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की पुत्री यमकेश्वर विधायक रितु खंडूड़ी मैदान में हैं. भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी धीरेन्द्र चौहान भी मैदान में हैं. हॉट सीट कोटद्वार में चुनावी मुकाबला कड़ा होता जा रहा हैं. तो वहीँ सूत्रों की मानें तो चुनाव में शराब व धन का सहारा भी लिया जा रहा है वहीं चुनिंदा पत्रकारों को लुभाने के लिए सभी दल विज्ञापन दे रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार भाजपा के कुछ विभिषणों ने भी पत्रकारों को लुभाने के लिए विज्ञापन बांटे हैं । उन्होंने विज्ञापन बांटने में पत्रकारों के साथ ही भेदभाव कर लिया है तो अब यह देखना होगा कि क्या यह लोग आम जनता के साथ न्याय कर पाएंगे । स्थानीय सूत्रों का कहना है कि रितु खंडूरी का साथ भी वहीं विभीषण दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने उनके पिता को हराने में मुख्य भूमिका निभाई थी । कोटद्वार विधानसभा में भाजपा व कांग्रेस में कड़ा मुकाबला है । बाकी तो अब आने वाला समय ही बताएगा की जनता का मूड क्या है । जबकि वर्तमान समय में भाजपा ने अपने सभी स्टार प्रचारक कोटद्वार की जनता को लुभाने के लिए लगा रखे हैं इसी क्रम में आगामी 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोटद्वार पहुंचने वाले हैं जिससे भाजपा को उम्मीद है कि वह अन्य पार्टियों को कांटे की टक्कर दे सकेगी ।


