कोटद्वार । नगरनिगम क्षेत्र के शिवपुर के प्रीत विहार में मंगलवार को गबर सिंह रावत और राजेश्वरी देवी की सुपुत्री प्रियंका का विवाह अरुण के साथ लॉकडाउन के सभी नियमो का पालन करते हुए पूर्ण किया गया। जिसमें उनके छोटे भाई आशीष रावत जो पर्यावरण मित्र है के साथ उनके मित्र वैल्यूज ऑफ फाउंडेशन देवभूमि उत्तराखंड के साथ पर्यावरण मित्र ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष शिवम नेगी व बाकी स्वमसेवियों द्वारा एक फलदार पौधा,व एक तुलसी का पौधा मैती आंदोलन से प्रेरित होकर भेंट स्वरूप वर-वधू को दिया गया। स्वयंसेवियों द्वारा यह मुहीम फिर से चलाई जा रही है जिसमे जन्मदिन व विवाह के अवसर पर एक पौधा भेंट स्वरूप दिया जाता है। यह मुहीम पौधे की देखभाल के साथ-साथ पर्यावरण की देखभाल के लिए भी अच्छा कदम साबित होगी। इस कार्यक्रम में अन्य स्वमसेवी संदीप रावत, सतेंद्र गुसाईं, अंकित डोबरियाल व संजीव रावत भी शामिल रहे।



Discussion about this post