सतपुली : चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत नगर पंचायत सतपुली में कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत की अध्यक्षता में समाजसेवी दिगमोहन नेगी सहित अन्य लोगो ने उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नही आम आदमी की सरकार बनेगी । साथ ही कहा कि युवा देश बदलता है इसलिए उत्तराखंड में युवाओ को मौका दिया जायेगा । अगर आप लोग आम आदमी पार्टी के दिल्ली में हुए कार्यो से खुश है और आपको लगता है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा,बिजली, पानी को दुरस्त कर सकती है तभी पार्टी को वोट दें ।
सामाजिक कार्यकर्ता दिग्मोहन नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जब दिल्ली में बिजली पानी स्वास्थ्य व रोजगार को बढ़ावा दे सकती है तो निश्चित ही उत्तराखंड में इन व्यवस्थाओं में परिवर्तन होंगे । कार्यक्रम में प्रभारी पौड़ी लोकसभा शशिमोहन कोटनाला, पौडी संगठन मन्त्री शिशुपाल सिंह रावत, विधानसभा प्रभारी रणवीर रावत, निशान्त रौथाण, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट, देवकिशोर नेगी उर्फ़ मद्रासी भाई,डबल सिंह मियां, भास्कर द्विवेदी, रमेश बौड़ाई आदि उपस्थित रहे ।
Discussion about this post