कोटद्वार । हाथरस सहित उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार एवं अत्याचार की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस प्रदर्शन करते हुए मोदी व योगी सरकार के खिलाफ जबरदस्त हल्ला बोलते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिये जाने एवं मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफा दिये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के मामध्य से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी की अगुवाई एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनवर सिंह आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर तहसील तक जुलूस निकालते हुए केन्द्र एवं उत्तरप्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार की जोरदार खिलाफत की है।
तहसील में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने उत्तरप्रदेश की हाथरस एवं अन्य हिस्सों में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाओं के लिए मोदी एवं योगी सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का झूठा नारा देने वाली भाजपा सरकारें बेटियों की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल रही है, कहा कि वर्तमान में उत्तरप्रदेश में जंगल राज स्थापित हो गया है, योगी सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है, तथा मीडिया पर भी सेंसरशिप लगाते हुए पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है,इसके अलावा राजनेताओं को पीड़ित परिवार से दूर ही रखा जाना योगी सरकार की हिटलर शाही को प्रदर्शित करता है । हाथरस की घटना ने पूरे देश को शर्मसार करते हुए मानवता को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन योगी सरकार को राजधर्म की जरा भी चिंता नहीं है। हाथरस की बेटी के साथ दरिदों ने गैंगरेप करने के बाद उसकी रीड की हड्डी एवं जीभ काट डाली, इसके बाद पुलिस ने मृतक के शब को अंधेरे में ही पेट्रोल छिडकर जला डाला इस प्रकार की दरिंदगी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से योगी सरकार को बर्खाश्त करने एवं पीडित परिवारों को न्याय दिये जाने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर महिला अध्यक्ष शंकुतला चौहान, मनवर सिंह आर्य, मीना बछुवाण, बीनीता भारती, देवेन्द्र सिंह, आशाराम, सुनीता बिष्ट, कृष्णा बहुगुणा, सुनीता धस्माना, रेखा, सावित्री, सीमा, सोनी, विमला रावत, शोभा गोयल, गीता, सबनम, पूजा त्यागी, मंजू, रमेश चंद्र खंतवाल, राजेन्द्र गुंसाई, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राकेश शर्मा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, बलवीर सिंह रावत, रामचद्र सिंह रावत, गोपाल गुंसाई, राजेन्द्र असवाल, हेमचंद्र पंवार, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशू बहुखंडी, जितेन्द्र भाटिया, विजय नाराण सिंह, नीरज बहुगुणा, सूर्यमणि, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Discussion about this post