कोटद्वार । नशे के खिलाफ एसएसपी पौडी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत दुगड्डा पुलिस में तो असर दिखने लगा है । स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ नशेडी युवकों द्वारा झपटमारी, घर का सामान चोरी किया जा रहा है ।बताते है कि एक माह के अन्दर यह नशेडी युवक कई छुटमुट घटनाओं को अंजाम दे चुके है ।
बताते चले कि शुक्रवार की शाम रमेश नगर निवासी एक युवती से राह चलते कुछ झपटमारों ने पर्स छीना और मौके से फरार हो गए । बताया जा रहा है कि पर्स में कुछ नगदी और एटीएम कार्ड था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना लगभग शुक्रवार शाम 7 बजे के आसपास की है। घटना के समय पीड़िता के साथ उनकी माँ भी मौजूद थी। वहीँ पीड़ित युवती का कहना है कि वह आर्य समाज के बगल वाली गली, गोविन्दनगर से गुजर रही थी कि अचानक किसी अज्ञात युवक ने पीछे से आकर उसका पर्स छीना और भागने लगा । इस पर वह उसके पीछे दौड़ी और मदद के लिए चिल्लाने लगी लेकिन आसपास मौजूद लोगों की तरफ से कोई भी पहल नहीं हुई और वह अज्ञात युवक अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पीड़ित युवती कोटद्वार की निजी कार कंपनी में काम करती है। वहीँ पुलिस आरोपी की तलाश मे जुटी है।
Discussion about this post