कोटद्वार । गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा ।उन्होने सरकार से चालकों परिचालकों के परिवार का भरण पोषण करने के लिए आर्थिक पैकेज देने , बसों को नियमित सेनेटाइज कराने, रात्रि के समय बसों का संचालन न कराने,बसों के किराये में वृद्धि करने सहित विभिन्न मांगें की है ।
अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि कंपनी अपनी बसों को बाहरी प्रदेश से आने वाले श्रमिकों व प्रवासियों को जिला पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, ऋषिकेश से टिहरी व उत्तरकाशी के दूरस्थ गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने हेतु भेजा जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा दबाव बनाकर रात्रि में बसों का संचालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बसों का किराया भी शासन द्वारा बहुत ही कम निर्धारित किया गया है। साथ ही बसों को रास्ते में रोककर चैकिंग के नाम पर चालक परिचालकों को परेशान किया जा रहा है। चालक परिचालकों के खाने पीने व रहने की कोई व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। वहीं बसों को भी नियमानुसार सेनिटाइज नहीं किया जा रहा है। इस कार्य में निर्धारित मानकों का पालन ना होने से जान माल के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन प्रशासन द्वारा केन्द्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूर्णतया पालन नहीं किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा बसों में पचास प्रतिशत सवारी बैठाने के आदेश दिये गये है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा बसों में प्रवासियों एवं श्रमिकों को इससे अधिक बैठाकर भेजा रहा है।
Discussion about this post