कोटद्वार । गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें उन्होने अपनी बसों को चलाने में असमर्थता जताई ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कोरोना महामारी की वजह से मार्च माह से कंपनी के वाहनों का संचालन नहीं हुआ है जिससे वाहन स्वामियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वर्तमान में शासन द्वारा 50 प्रतिशत सवारियों को लाने व ले जाने की अनुमति दी गई है जोकि पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए अव्यहारिक है। इससे तो वाहनों का डीजल खर्चा भी नहीं निकलेगा। इसके अलावा बीमा, टैक्स, टायर, पाटर्स एवं अन्य खर्चों की भरपाई नहीं हो पायेगी। पूर्व में कंपनी द्वारा सरकार से वाहनों का 01 वर्ष का टैक्स माफ करने की मांग की गई थी लेकिन शासन द्वारा केवल तीन माह का टैक्स माफ किया गया जो कि न्याय संगत नहीं है। वर्तमान में वाहन संचालन के आर्थिक नुकसानों को देखते हुए कंपनी के समस्त वाहन स्वामियों ने अपने वाहन संचालित न करने का निर्णय लिया है।
Discussion about this post