कोटद्वार । गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड के संचालक मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया जब तक सरकार वाहनों का टैक्स माफ नहीं करती तथा बीमा अवधि आगे नहीं बढ़ाती तब तक वाहनों का संचालन संभव नहीं हो पायेगा। बैठक में सरकार से वाहन के प्रति सीट किराए को दोगुना करने व सब्सिडी पर डीजल उपलब्ध कराने की भी मांग की गई।
कंपनी मुख्यालय में आयोजित बैठक में कंपनी अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि कहा कि मार्च के आखिरी सप्ताह से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है जिससे सभी प्रकार के वाहनों का संचालन बंद है। इससे वाहन स्वामियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। कहा कि सरकार ने ग्रीन जोन में वाहनों के संचालन के निर्देश तो जारी कर दिए हैं लेकिन वाहन संचालकों को होने वाले नुकसान के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है।
कहा कि सरकार को 2013 में आई आपदा के दौरान वाहन संचालकों को दो वर्ष की टैक्स छूट के समान इस मर्तबा भी एक वर्ष के लिए टैक्स में छूट देनी चाहिए। साथ ही वाहनों की बीमा अवधि भी आगे बढ़ाने हेतु आईआरडीए को केन्द्र सरकार द्वारा निर्देशित किया जाना चाहिए। जीएमओयू अध्यक्ष पटवाल ने कहा कि पुर्नसंचालन हेतु शासन द्वारा संचालकों को निर्धारित कैपेसिटी से 50 प्रतिशत कम सवारियां ढोने के लिए अधिकृत किया जा रहा है। लेकिन पहाड़ी विषम भौगोलिक परिस्थितियों में यह उचित नहीं है। कहा कि कंपनी तभी अपनी बस सेवायें संचालित करेगी जब प्रति सीट किराये में दोगुनी वृद्धि की जायेगी तथा उन्हें सब्सिडी पर डीजल उपलब्ध कराया जायेगा।
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocialwhatsapp.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocial.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/liveskgsocial.jpg)
Discussion about this post