कोटद्वार । मां गायत्री सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कोरोना अभियान के अंतर्गत वेदीखाल, घनियाखाल, बगड़ी, मटगल, पोखडा सेडियाखाल, गवानी, चौबट्याखाल में लोगों को कोरोनावायरस के बारे में जागरूक किया गया एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई व ग्रामीणों को मास्क, ग्लब्स आदि वितरित किए ।
श्री मां गायत्री सेवा समिति द्वारा कोरोना महामारी के दौरान अपनी ड्यूटी दे रहे बैंककर्मी व तहसील चौबटटाखाल, सेडियाखाल में पुलिस एवं राजस्व विभाग के समस्त स्टाफ को मास्क गलप्स व सैनिटाइजर भेंट कर तालियां बजा कर सम्मानित किया गया ।
श्री मां गायत्री सेवा समिति द्वारा तहसील चौबटटाखाल में खाद्य सामग्री भी दी गई तथा एसडीएम द्वारा आश्वासन दिया गया कि यह राशन प्रशासन द्वारा जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों को बांटी जाएगी साथ ही श्री मां गायत्री सेवा समिति से और राशन पैकेट उपलब्ध कराने की मांग की गई ।श्री मां गायत्री सेवा समिति ने इन योद्धाओं का आभार व्यक्त किया कि जिस तरह से वे अपने तन मन से देश की सेवा कर रहे हैं समाज की सेवा कर रहे हैं यह कार्य सराहनीय है साथ ही सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर श्री मां गायत्री सेवा समिति के अध्यक्ष सतपाल प्रभु प्रेमी, सचिव चंद्रदीप प्रकाश, सामाजिक कार्यकत्री कुमारी विजयलक्ष्मी व शिवम कोहली आदि मौजूद रहे ।
Discussion about this post