कोटद्वार / गढ़वाल : बुधबार को उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने एक ब्यान जारी कर कहा कि उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर उत्तराखंड के निवासियों से यह अनुरोध किया है कि उत्तराखंड के प्रवासी भाई-बहन जो इस लॉक डाउन के पीरियड में अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं और जिनको कोई मदद नहीं मिल पा रही उनके लिए आज रात 8:00 बजे एक मोमबत्ती, दीया या फ्लैश लाइट जरूर जलाएं । इसमें समय की कोई बाध्यता नहीं है। 30 सेकंड, 1 मिनट, 2 मिनट जितना आप चाहते हैं उतने मिनट जलाएं और इसकी फोटो फेसबुक ट्विटर और वट्स ऐप आदि सोशल मीडिया में जरूर लगायें ताकि उत्तराखण्ड सरकार को पता चल सके कि उत्तराखंड वासी अपने प्रवासी भाई बन्दों के लिए कितना चिंतित हैं और उनकी सुरक्षित वापसी या उनका प्रवास सुरक्षित करने हेतु उत्तराखण्ड सरकार उचित कदम उठाये।
Discussion about this post