कोटद्वार / गढ़वाल : कोरोना के कारण विद्यालय बंद है फिर भी छात्र-छात्राएँ अध्ययन के प्रति जागरुक हैं। आज हिंदी दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज दिउला पौखाल, पौड़ी गढ़वाल की हिंदी अध्यापिका डॉ. अर्पणा रावत ने ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ करवायी। छात्र-छात्राओं ने भी अत्यंत उत्साह से भाग लिया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं (ज्येष्ठ वर्ग/सीनियर वर्ग) में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा 11 से विशाल रावत, कक्षा 10 से मीना खातून, प्रिया बिष्ट, काजल, प्रिया कंडारी, अदिति, अनामिका ने प्रतिभाग किया। कविता लेखन प्रतियोगिता (ज्येष्ठ वर्ग/सीनियर वर्ग) में कक्षा 12 से शिवानी, कक्षा 11 से विशाल रावत, आयुष सिंह, मोनिका और कक्षा 10 से प्रिया कंडारी ने प्रतिभाग किया। कनिष्ठ वर्ग/जूनियर वर्ग की पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा 8 से कशिश, कक्षा 7 से साक्षी और कविता लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 8 से काया, कक्षा 7 से अयान, किरन और कक्षा 6 से उदय सिंह ने भाग लिया। डॉ. अर्पणा रावत ने कहा कि हिंदी के विकास के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
Discussion about this post