कोटद्वार । पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने विधानसभा लैंसडौन के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है, तथा आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया है।
विधानसभा लैंसडौन के भंयासू, सहित बीरोंखाल ब्लॉक के कोटा, थापल सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार का चार साल का कार्यकाल घोर निराशाजनक रहा है, भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी गयी है, जीरोटॉलरेंश की सरकार चलाने का दावा करने वाली सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हुए है, कर्मकार बोर्ड में 430 करोड़ का घोटाला, भेड पालन विभाग में तीन हजार करोड़ रूपये की घोटाला, सहित मुख्यमंत्री के औद्यौगिक सलाहकार के द्वारा करोड़ों का घोटाला सामने आया है, उन्होंने विधानसभा लैंसडौन में विकास कार्य न किये जाने के लिए क्षेत्रीय विधायक को जिम्मेदार ठहराया है.
कहा कि विधानसभा लैंसडौन में अभी भी लोग मूलभूत सुविधाओ के लिए जूझ रहे है, विधानसभा में न तो स्कूलो में शिक्षक है और न ही सरकारी हास्पिटलों में डाक्टर है और न ही दवाइयां मिल रही है, जिससे लोगों की आकस्मिक मौते भी हो रही है, जिसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक पूरी तरह से जिम्मेदार है। कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ विकास कार्य करती है, जिससे आम लोगों का फायदा होता है। उन्होंने भाजपा सरकार पर महंगाई पर रोक न लगाये जाने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में घरेलू गैस सहित डीजल एवं पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।