कोटद्वार । पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शैलेन्द्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथी पर उनकी स्मृति पर पुष्पमाला चढ़ाकर याद किया । पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि देश की आजादी में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है। वे साहस की प्रतिमूर्ति थे, तथा अपने मजबूत इरादों की वजह से किसी के आगे नहीं झुके।उन्होने बताया कि 23 अप्रैल 1930 को हवलदार मेजर चन्द्र सिंह गढवाली के नेतृत्व में रॉयल गढवाल राइफल्स के जवानों ने भारत की आजादी के लिये लड़ने वाले निहत्थे पठानों पर गोली चलाने से मना कर दिया था। बिना गोली चले, बिना बम फटे पेशावर में इतना बड़ा धमाका हो गया कि एकाएक अंग्रेज भी हक्के-बक्के रह गये, उन्हें अपने पैरों तले जमीन खिसकती हुई सी महसूस होने लगी थी । इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह बिष्ट, शैलेश बिष्ट, चंद्र प्रकाश जदली, मनोज गुसाँई, अमित भरद्वाज,राजेश रावत आदि लोग मौजूद रहे ।
Discussion about this post