कोटद्वार । नगर निगम के भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न वार्डों में स्थानीय विधायक व वन मंत्री डॉ0हरक सिंह रावत ने जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की। भाजपा भाबर मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन जसोला ने बताया कि कोविड 19 की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में कामकाज ठप होने से ध्याड़ी मजदूरी करने वाले व अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे असहाय व जरूरतमंद लोगों को काबीना मंत्री द्वारा राशन किट वितरित किये गये।
बताया कि वार्ड नंबर 33 हल्दूखाता मल्ला ,वार्ड नंबर 34 उदयरामपुर, वार्ड नंबर 35 त्रिलोकपुर ,वार्ड नंबर 36 लोकमणिपुर, वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झण्डीचौड़, वार्ड नंबर 38 उत्तरी झण्डीचौड़, वार्ड नंबर 39 पूर्वी झण्डीचौड़ ,वार्ड नंबर 40 जशोधरपुर में चार हजार जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे। वितरण करने वालों में भाजपा भाबर मंडल महामंत्री गौरव जोशी, राजेंद्र बिष्ट, दिनेश जोशी, मनीष भट्ट, शैलेश डबराल, प्रकाश बलोदी, आनंद घिल्डियाल, नवल किशोर, गब्बर चैहान, रजनीश बेबनी, कैलाश कुलवे, नितिन दिवाकर आदि शामिल रहे ।
Discussion about this post