posted on : अप्रैल 28, 2020 1:39 अपराह्न
कोटद्वार : ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा निर्धन मजदूरों एवं असहाय परिवारों की मदद के लिए एक सप्ताह का राशन कलालघाटी चौकी इंचार्ज एसआई संदीप शर्मा को सौंपा गया.
समिति द्वारा 15 परिवारों को खाद्यान सामग्री जिसमें 5 किलो चावल, 3 किलो दाल, 5 किलो आटा शामिल हैं. चौकी इंचार्ज एवं फूड इस्पेक्टर अनिल मिश्रा के द्वारा चिन्हित परिवारों को मौके पर राशन उपलब्ध कराई गई
ग्रामीण विकास विज्ञान समिति के सदस्य लक्ष्मी कुकरेती के नेतृत्व में राशन उपलब्ध कराई गई इस मौके पर पूजा कुकरेती, आलोक कुकरेती, राजीव डबराल, गौरव जोशी, खाद्य पूर्ति अधिकारी अनिल मिश्रा, नितिन दिवाकर आदि मौजूद रहे



Discussion about this post