कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी भाबर मण्डल द्वारा मोदी रसोई का निशुल्क भोजन अभियान जारी है. खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनिल मिश्रा के द्वारा मोदी रसोई को सूचनार्थ बताया गया कि नेपाल मूल के मजदूर एवं उनके परिजनों की सिगड्डी स्रोत में फंसे होने की बात बताए जाने पर उनकी निरंतर सेवा की जा रही है साथ ही लोक मणिपुर अंबेडकर मूर्ति के निकट रह रहे 100 नेपाली मजदूरों की प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की जा रही है.
मंडल महामंत्री गौरव जोशी द्वारा बताया गया कि सिडकुल क्षेत्र एवं जसोधरपुर फैक्ट्री भाभर क्षेत्र के हर असहाय है मजदूर को 700 से 800 पैकेट प्रतिदिन कोरोना फाइटर की मदद से प्रतिदिन पहुंचाए जा रहे हैं साथ ही मौके पर आए हुए जरूरतमंदों को विद्यालय में ही भोजन कराया जा रहा है. मोदी रसोई में मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन जसोला, महामंत्री गौरव जोशी, उपाध्यक्ष दिनेश जोशी, नवल किशोर, कैलाश खुल्बे, पिंकी खंतवाल, प्रकाश बलोदी, राजीव डबराल, रजनीश बेबनी, प्रणव बमराणा, नितिन दिवाकर, विनय बड़थ्वाल, अमित रावत आदि मौजूद रहे
Discussion about this post