कोटद्वार । पूर्व सैनिकों ने सोमवार को नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौपा । जिसमें उन्होने नगर निगम से आवारा पशुओं द्वारा जनता को पहुंचाये जा रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। पूर्व सैनिकों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि शहर में आवारा पशुओं की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आवारा पशुओं द्वारा आए दिन जनता को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अभी पिछले दिनों ही दो सांडों की लड़ाई में एक व्यक्ति घायल हो गया। जबकि नगर निगम द्वारा लाखों की लागत से काशीरामपुर तल्ला में दो गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में कोई खबर नहीं है। उन्होने निगम से माँग की कि आवारा पशुओं द्वारा आम जन को पहुंचाये जा रहे नुकसान की भरपाई करे वरना पूर्व सैनिक आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में सीपी डोबरियाल, जीके बड़थ्वाल, बलवान सिंह, सुभाष कुकरेती, सुरेश रावत आदि शामिल रहे।
Discussion about this post