कोटद्वार । दुगड्डा चौकी पुलिस ने अवैध खनन की शिकायत पर राजस्व विभाग के साथ मिलकर अवैध खनन की चोरी कर रहे तीन वाहनों को सीज किया है ।
मंगलवार देर रात अवैध खनन करने की सूचना दुगड्डा चौकी प्रभारी को मिली ।जिस पर दुगड्डा चौकी पुलिस ने राजस्व टीम के साथ नदी पर छापा मारा । अवैध खनन से भरे दो डम्पर व एक मैक्स पिकअप को रेत बजरी के साथ पकड लिया । चालकों से खनन से सबंधित दस्तावेज तलब किये। लेकिन दस्तावेज न दिखाये जाने पर पुलिस ने दोनो डम्पर व एक पिकअप को सीज कर दिया।
दुगड्डा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि डम्पर UK12- C- 0970, चालक संतोष पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, दूसरा वाहन UK 12- CB- 0332, चालक धर्मेंद्र सिंह पुत्र जगमोहन सिंह निवासी जोगियाना दुगड्डा जिला पौड़ी गढ़वाल व पिकअप वाहन UA-09- 5710, चालक अनूप डबराल पुत्र जगदीश प्रसाद डबराल निवासी छोटी गोदी दुगड्डा थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल के वाहनों को सीज कर दिया गया है व अवैध खनन की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम कोटद्वार को भेज दी है।
Discussion about this post