कोटद्वार । जिला सहकारी बैंक कोटद्वार द्वारा वर्तमान परिस्थितियों के दौरान जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में नकदी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाबार्ड के वित्त पोषण के अंतर्गत एटीएम वैन की शुरूआत की गई।
एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोग कोविड.19 के चलते संसाधन की व्यवस्था न होने के कारण नकदी लेने के लिए जो लोग बैंक नहीं आ पा रहे थे उन्हें नगदी दिलाने में एटीएम वैन महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। कहा बैंक द्वारा संचालित एटीएम वैन के माध्यम से किसी भी बैंक के खाताधारक एटीएम कार्ड के माध्यम से नकदी आहरण कर सकेगें। इसके माध्यम से लोग पानी बिजली फोन सहित अन्य बिल भी जमा कर पायेगें।
बताया कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद इस वैन के माध्यम से लोगों के खाते खोले जायेगें और लोने देने की प्रक्रिया भी पूरी की जायेगी साथ ही ग्राहकों की दिक्कतों का समाधान भी किया जायेगा। इस अवसर पर बैंक महाप्रबन्धक डॉ. मनोज कुमार, संचालक रविन्द्र सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश, गीता बिष्ट, साधना त्रिपाठी व आईएफएफडीसी के अध्यक्ष उमेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post