कोटद्वार । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपी कथित समाजसेवी नेता एवं पत्रकार को तत्काल गिरप्तार करने की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत दिनों कथित हिंदू वादी नेता एवं महिला पत्रकार के द्वारा गोखले मार्ग स्थित एक दुकान में निर्माण कार्य को धार्मिक उन्माद फैलाने की मंशा से जानबूझकर मदरसा एवं मस्जिद बनाये जाने की झूठी खबर सोशल मीडिया में वायरल की गयी थी. लेकिन मुकदमा दर्ज होने के कई दिन बीत जाने के बाद भी शासन के दबाव में पुलिस के द्वारा दोनो आरोपियों को गिरप्तार नहीं किया गया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले दोनो आरोपियों को गिरप्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन के लिए बाध्य होगें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शकुंतला चैहान, पूर्व राज्य मंत्री विजय नारायण सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव कृष्णा बहुगुणा, जितेन्द्र भाटिया, महामंत्री हेमचंद्र पंवार, राजेन्द्र गुंसाई, बलबीर सिंह रावत, रघुलाल चमोला, नत्थू सिंह अधिकारी, विजय माहेश्वरी मौजूद थे।
Discussion about this post