कोटद्वार । कृषि विभाग की ओर से भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत पश्चिमी झंडीचैड़ में किसान समूहों को 10 लाख के कृषि यंत्र वितरित किये गये। वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झण्डीचैड़ के पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि क्षेत्र के किसानों द्वारा 3 माह पूर्व सूर्य किसान समूह का गठन किया था तथा कृषि विभाग को किसानों के समूह को इस योजना में जोड़ने प्रस्ताव दिया था। इस समय उक्त समूह से दस किसान जुड़े हुए हैं।
कृषि विभाग द्वारा भारत सरकार की योजना के अंतर्गत किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है तथा 20 प्रतिशत किसान समूह की ओर दिया जाता है। इसी के तहत किसान समूह को मिनी टैक्टर, गेहूं मांडने की मशीन, घास काटने की मशीन दी गई। कहा कि कृषि यंत्र मिलने से समूह से जुड़े 10 कृषक परिवारों के साथ अन्य किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
पार्षद सुखपाल शाह व किसान समूह के अध्यक्ष गणेश सिंह रावत ने कृषि विभाग के ब्लॉक दुगड्डा प्रभारी ओम नाथ, संदीप कुमार, शशि मोहन बिंजोला का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद, नारायण दत्त, दलीप सिंह, कोमल कुमार, हरि सिंह रावत, राजेंद्र सिंह चैहान, लव किशोर शर्मा आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post