कोटद्वार । श्रम विभाग की लापवाही के चलते विभाग की ओर से दी जाने वाली एक एक हजार की धनराशि अभी तक श्रमिकों के खाते में नहीं आई है। जिस कारण उन्हें लॉकडाउन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पार्षदों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सभी श्रमिकों के खाते में एक एक हजार रूपये की धनराशि जारी करवाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि लॉकडाउन में श्रमिकों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की एक एक हजार रूपये की राहत राशि देने की योजना बनाई गई थी ।लेकिन क्षेत्र के हजारों श्रमिकों के खाते में अभी तक राहत राशि नहीं आई है। कहा कि गरीब मजदूर हैं जो रोज कमाते थे और शाम को नगदी पैसा से अपना परिवार का पेट भरते थे लेकिन देश में लॉकडाउन होने के कारण उनका काम भी बंद हो गया है। जिस कारण उनके आगे खाने का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से श्रमिकों की दिक्कतों को देखते हुए उनके खातों में 1000 रूपये की धनराशि अति शीघ्र डालने के साथ ही जिन मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीकरण नहीं है उन्हें भी उक्त योजना में शामिल करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद सुखपाल शाह, अनिल रावत, अमित नेगी, कमल नेगी आदि शामिल रहे।
Discussion about this post