कोटद्वार । नगर निगम के पार्षदों द्वारा सहायक नगर आयुक्त के माध्यम से महापौर को ज्ञापन सौपा गया ।जिसमें उन्होने पार्षदों की बोर्ड बैठक कराने की माँग की है ।
बुधवार को अधिकतर पार्षद नगर निगम के कार्यालय में एकत्रित हुए जहां पर उन्होंने सहायक नगर आयुक्त के माध्यम से महापौर के लिए एक पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण नगर क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं का समाधान किये जाने हेतु समस्त पार्षदगणों के द्वारा वार्डो से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किये जाने हेतु प्रस्ताव बोर्ड में रखे जाने है ।जिसके लिए बोर्ड बैठक की जानी अति आवश्यक है ताकि समस्याओं का निदान किया जा सके ।
उन्होने महापौर को अधिकारियों को बैठक का दिन चिन्हित करने के निर्देश देने की बात कहीं । सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए बैठक का आयोजन नगरनिगम के प्रेक्षागृह में करने की बात कही । इस अवसर पर पार्षद विपिन्न डोबरियाल, सुखपाल शाह, पिंकी, विजेता, कुलदीप, राकेश सहित कई अन्य पार्षद मौजूद रहे ।
Discussion about this post