कोटद्वार । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडीचौड़ में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अनुसूचित जाति एसोसिएशन पौड़ी गढ़वाल द्वारा पार्षद सुखपाल शाह के हाथों द्वारा कक्षा 01 से आठवीं तक के दर्जनों बच्चों को कॉपियां तथा स्टेशनरी व मास्क वितरित किया गया ।
वार्ड नंबर 37 के प्रेम नगर बस्ती में लगभग 30 परिवारों से अधिक निवास करते हैं । इन बच्चों के अभिभावक कोरोना महामारी तथा पूरे देश में लॉक डाउन के चलते लगभग डेढ़ महीने से भी अधिक समय से घर पर ही बैठे हैं। इनके परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी ऐसी स्थिति में इन्हें काम भी नहीं मिल रहा है तो अनुसूचित जाति एसोसिएशन पौड़ी गढ़वाल द्वारा इन बच्चों को कॉपियां, पेन, मास्क आदि पार्षद सुखपाल शाह द्वारा वितरित की गई ।
इस अवसर पर एसोसिएशन पौड़ी गढ़वाल के जगदीश राठी ,वार्ड नंबर 37 के पश्चिमी झंडीचौड़ के उच्चतम माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक भारत भूषण शाह उपस्थित थे । पार्षद सुखपाल शाह ने अनुसूचित जाति एसोसिएशन पौड़ी गढ़वाल को अपने वार्ड की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया । इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया ।
Discussion about this post