कोटद्वार । नगर निगम के सिताबपुर क्षेत्र की पार्षद गायत्री भट्ट व सिताबपुर के स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा । जिसमें उन्होने मोटर नगर क्षेत्र में कांप्लेक्स निर्माण के दौरान बनी एप्रोचिंग रोड की मरम्मत कराने की मांग की है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि मानपुर क्षेत्र को सिताबपुर – मोटर नगर – देवी रोड को जोड़ने वाली यह एप्रोचिंग रोड पिछले कई सालों से खस्ताहाल हो रखी है। मार्ग पर कई जगह गहरे गहरे गडढ़े हो रखे हैं जिनकी चपेट में आने से आये दिन लोग चोटिल होते रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन इन सब चीजों से अनजान है। क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार उक्त रोड मरम्मत की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है जिससे उनमें शासन प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।
उन्होंने प्रशासन से शीघ्र एप्रोचिंग रोड की मरम्मत की मांग की है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मंजू जखमोला, हेमलता रावत, दमयंती देवी, मधुबाला पांथरी, शशि रावत, धनेश्वरी देवी, रेखा देवी आदि शामिल रही।



Discussion about this post