कोटद्वार । शहर मे कोरोना (corona)का प्रकोप दिनोदिन बढता ही जा रहा है ।जिससे प्रतीत हो रहा है कि लोग लापरवाई पर उतारू है । बाजार में भीडभाड को देख इसका अंदाजा लगाया जा सकता है । रोज कोरोना के मामलें बढते ही जा रहे है । शुक्रवार को भी 13 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है ।
वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार घमण्डपुर कोटद्वार निवासी 42 वर्षीय महिला, कंडारी कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय महिला, गाड़ीघाट निवासी 25 वर्षीय युवक, पदमपुर सुखरो निवासी 50 वर्षीय महिला, जौनपुर निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, गिवई स्रोत निवासी 49 वर्षीय महिला, कंडारी कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवती, थाना कोटद्वार में तैनात 29 वर्षीय पुलिस कर्मी, लालपुर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, कोटडीढांग सनेह निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, काशीरामपुर मल्ला निवासी 36 वर्षीय युवक, बालासौंड निवासी 30 महिला की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने विगत 9 सितम्बर को कोरोना जांच के लिए उक्त लोगों के सैंपल लिये थे।
“पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित कर उनकी कोरोना जांच कराई जायेगी।”
Discussion about this post