कोटद्वार । कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसके पिछे आमजन की लापरवाई नजर आ रही है । कोटद्वार नगरनिगम क्षेत्र में प्रतिदिन नये मामले सामने आ रहे है ।जिनमें से कई लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है ।जिससे कि प्रतीत होता है कि आमजन के साथ प्रशासन भी लापरवाह मोड पर आ गया है । गुरुवार को शहर में 13 नये मामलें प्रकाश में आये है ।
वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार हल्दूखाता निवासी 24 वर्षीय युवक, कुम्भीचौड़ निवासी 40 वर्षीय युवक, पदमपुर सुखरौ निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, 15 वर्षीय बालिका, 48 वर्षीय महिला, जौनपुर निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, सनेह मल्ली निवासी 14 वर्षीय बालक, 38 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय बालिका, 80 वर्षीय वृद्ध, मीट मार्केट आमपड़ाव निवासी 56 वर्षीय महिला, पदमपुर सुखरौ निवासी 21 वर्षीय युवती, झंडीचौड़ निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। पदमपुर सुखरौ निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, 15 वर्षीय बालिका, 48 वर्षीय महिला और 21 वर्षीय युवती को होम आइसोलेट किया गया है। जबकि झण्डीचौड़ निवासी व्यक्ति को राजकीय बेस अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।
पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी।
Discussion about this post