कोटद्वार । नगरनिगम क्षेत्र के गोविंदनगर निवासी एक व्यापारी व उसकी माँ में एक सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई थी, अब इसी परिवार के तीन और सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।जिसमें व्यवसायी की दादी, चाची व चचेरा भाई है । प्रशासन की ओर से एतियात के तौर पर गोविंदनगर के साथ ही मालनी मार्केट व जिला पंचायत मार्केट को सीज किया गया था। मां व बेटे के संपर्क में आने वाले 44 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। जिसमें से तीन की रिपोर्ट पाजीटिव जबकि अन्य नेगेटिव आई है ।बुधवार को बेस चिकित्सालय में भेजे गए 57 कोरोना जांच सैंपल में से 48 की रिपोर्ट नेगिटव आई है, इसमें व्यापारी के परिवार के लोग भी शामिल हैं।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि कोरोना पीड़ित परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट पांजिटिव आने से गोविन्द नगर में पुलिस की निगरानी बढा दी गयी है, किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से बाहर घूमने एवं गोविंद नगर में निवास करने वाले दुकादारों को भी दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।अभी और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।वहीं मालनी मार्केट में व्यापारी की दुकान होने के कारण कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए पूरे मालनी मार्केट को ऐतिहात के तौर पर आगामी बीस जून तक के लिए बंद कर दिया गया है।



Discussion about this post