“वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु अब तक भारत सरकार के द्वारा किये गये प्रयासों” के संदर्भ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के राज्यपोषित बीएड विभाग द्वारा “वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु अब तक भारत सरकार के द्वारा किये गये प्रयासों” के संदर्भ में निबंध लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से बीएड के प्रशिक्षणार्थियों के ऑनलाइन विचार आमंत्रित किये गये। यह प्रतियोगिता बीएड विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार जायसवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुई। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में कुल 47 विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। सभी ने वैश्विक स्तर पर भारत सरकार के प्रयासों की भरपूर सराहना की और अधिकतर विद्यार्थियों ने रेटिंग करते हुए भारत सरकार के प्रयासों को 10 मे 8 से 9 अंक प्रदान किये। विद्यार्थियों के विचारोँ मे जो एक महत्वपूर्ण बात निकल कर आई वो यह कि भारत सरकार ने आम लोगों के जीवन और उनकी सुरक्षा को सर्वाधिक प्राथमिकता देते हुए लम्बी अवधि तक लॉक डाउन का रास्ता अपनाया, बिना बाज़ार और सकल घरेलू उत्पाद की चिंता किये हुए, विश्व में किसी अन्य देश ने ऐसा साहस करने की हिम्मत नहीँ जुटाई। सरकार का ये पक्ष सराहनीय है। कहीं न कहीं ये हमारे मानवीय मूल्यों को सम्पुष्ट करता है और सरकार का जनमानस के प्रति एक अच्छा भाव दिखाता है। प्रतियोगिता में बीएड के प्रथम वर्ष से दिव्या, अंजलि नेगी और आशीष सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बीएड द्वितीय वर्ष से शंकर बहादुर, सतवीर और राकेश भट्ट को क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ हितेन्द्र सिंह, डॉ हीरा सिंह और डॉ अमित कुमार जायसवाल रहे। प्रतियोगिता के संयोजक ने बताया कि महाविद्यालय खुलने पर इन विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
Discussion about this post