कोटद्वार । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर धोखे से किए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर चीन सरकार मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ ही चीन सरकार का पुतला दहन किया।
गुरूवार को पटेल मार्ग चैराहे पर चीन सरकार का पुतला दहन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कहा सरहद पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से टकराव में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। चीन की इस कायराना हरकत की कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। इस समय कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता की संवेदनाएं भारतीय सैनिकों के साथ हैं।
कहा कि सरकार को उसी की भाषा में चीन को करारा जवाब देना चाहिए। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन खर्कवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष मीना बछवाण, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, शकुंतला चैहान, संकेश्वर सेमवाल, नीरज बहुगुणा, विनोद नेगी, हर्षिता, कृष्णा बहुगुणा, बलवीर सिंह रावत, विजय रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, सूर्यमणी, अमित राज सिंह, सतेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज रावत आदि शामिल रहे।



Discussion about this post