कोटद्वार । पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. चंन्द्रमोहन सिंह नेगी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धाजंलि दी है। गढवाल टाकीज स्थित पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी ने स्व. चन्द्रमोहन सिंह नेगी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा किये गये विकास कार्यो की सराहना की है।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि तत्कालीन उत्तरप्रदेश सरकार में पर्वतीय विकास मंत्री रहते हुए ही स्व. चन्द्रमोहन सिंह नेगी ने उत्तराखंड मेरा जुनून है का नारा देकर उत्तराखंड अलग राज्य की नींव रख दी थी, स्व. चन्द्रमोहन नेगी बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, तथा उनकी विलक्षण प्रशासनिक क्षमता के चलते उन्होंने अपने कार्यकाल में गढ़वाल क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहे लोगों को बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सहित अनेकों सुविधाऐं उपलब्ध करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है । तत्कालीन समय में स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में जी रहे कोटद्वार के लोगों के लिए संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण सहित समचे गढवाल में स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना करवाया जाना भी स्व. चन्द्रमोहन सिंह की देन है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. चद्रंमोहन सिंह नेगी के अधूरे कार्यो को पूरा करने का भी संकल्प दोहराया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विजय नारायण सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेश असवाल, मीना बछुवाण, कृष्णा बहुगुणा, भारती, हेमचंद्र पंवार, बलवीर सिंह, वीडी नवानी, डा. नंद किशोर जखमोला, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अमित राज सिंह, गोपाल काला, हरीश नौटियाल, गणेश नेगी, गोपाल गुसाई, राजेन्द्र गुंसाई, राजेन्द्र असवाल, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, अजय बहुखंडी, सुधांशू नेगी, प्रदीप नेगी, आलम सिंह रावत, मातबर सिंह, जितेन्द्र भाटिया, हरेन्द्र पुंडीर, बृजमोहन, पुष्कर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Discussion about this post