कोटद्वार । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के खिलाफ भाजपा नेताओं की शह पर रूद्रपुर उधम सिंह नगर की पुलिस के द्वारा संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिन का सांकेतिक धरना दिया।
गढवाल टाकीज स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ सहित अन्य कार्यकर्ता लोगों की सेवा में जुटे हुए थे, लेकिन भाजपा नेताओं की शह पर रूद्रपुर स्थित उधमसिंह नगर में पुलिस ने पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज कर दिये है। कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस प्रकार के झूठे मुकदमें दर्ज करने की घटना की घोर भर्त्सना करते है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से तिलकराज बेहड़ के खिलाफ दर्ज मुकदमों को तत्काल वापिस लेने की मांग की है।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महिला अध्यक्ष शकुंतला चैहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, छात्रसंध अध्यक्ष हिमांशू बहुखंडी, पूर्व प्रदेश सचिव कृष्णा बहुगुणा, जिला सचिव हर्षिता, महामंत्री हेमचंद्र पंवार, जीएमओ के पूर्व अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, मनोज रावत, नरेन्द्र सिंह, चंद्रमोहन सिंह रावत, अनिल बडोला, मीना बछवाण सहित कई लोग मौजूद रहे।
Discussion about this post