कोटद्वार । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में प्रदेश सरकार द्वारा नई नियुक्तियों पर रोक लगाने के फैसले का विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया. जिसमें नई नियुक्तियों पर लगी रोक हटाकर सभी विभागों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने की मांग की गई ।
ज्ञापन में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना से हमारा समूचा देश जुझ रहा है इससे सबसे ज्यादा प्रभाव लोगों के रोजगार पर पड़ है। कहा कि एक ओर जहां कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के हजारों युवाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में कई पद रिक्त होने के बावजूद नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। ऐसे में युवा किससे उम्मीदें लगायेगा।
उन्होंने सरकार से युवाओं के हित में सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्तियां करने के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग की है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में कांग्रेस महानगर महामंत्री सूर्यमणि, विजय रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, शुभम शर्मा, पुष्कर बिंजोला, रिजवान हैदर, सुनील आदि शामिल रहे।



Discussion about this post