कोटद्वार । उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस धूम धाम से मनाया गया । बद्रीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय में कांग्रेसजनों द्वारा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने कहा की महात्मा गाँधी आज देश के लिए ही नहीं अपितु पूरे दुनिया के लिए प्रासंगिक हैं यही कारण है कि आज पूरा विश्व अहिंसा की वकालत कर रहा है।बर्तमान परिदृश्य में देश के प्रदेश की सरकारों को गाँधी जी से प्रेरणा लेने की सख्त आवश्यकता है। लाल बहादुर शास्त्री के नारे जय जवान जय किसान को मजबूती के साथ धरातल पर उतारने की आवश्यक्ता है यही सरकारों की उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, सेवादल अध्यक्ष राकेश शर्मा, आशुतोष कण्डवाल, बिक्रम राणा, अतुल नेगी, महेश शाह, पूर्व प्रधान बृजेन्द्र नेगी, तेजपाल पटवाल, देवेन्द्र भट्ट, विनोद रावत, बीरेन्द्र रावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे ।
Discussion about this post