कोटद्वार । किसान अध्यादेश के खिलाफ एवं बेरोजगारों को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने के लिए कांग्रेस सेवा दल द्वारा पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता तहसील परिसर के गेट में एकत्रित हुए व नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।कांग्रेसजनों ने किसान अध्यादेश वापस लो, बेरोजगारों की भर्ती शीघ्र करो, बेरोजगारों को रोजगार भत्ता सीघ्र दो, जैसे नारो के साथ प्रदर्शन किया।
पूर्व राज्य मंत्री एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, तेजपाल पटवाल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें किसान विरोधी अध्यादेश को किसानों की भावनाओं के अनुरूप वापस लेने, केंद्र व राज्य सरकारों से सरकारी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने ,कोरोना काल में हुए किसान मजदूर शिक्षित बेरोजगारों को दस हजार रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है।
कांग्रेसजनों ने कहा कि केंद्र सरकार देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी की गिरती अर्थव्यवस्था के प्रति गंभीर नहीं हैं ।आम जनता से भाजपा द्वारा चुनाव में जो वादे किए गए थे उनमें से एक भी वायदा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ,कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, महंत ऋषिश्वरानंद,तेज सिंह पटवाल, प्रेम सिंह पयाल,विनोद रावत, बृजेंद्र नेगी,आशुतोष कंडवाल, विक्रम राणा, ईरशाद सलमानी, रजनीश रावत, श्रीधर बेदवाल, देवेंद्र भट्ट, योगेंद्र सिंह,अतुल नेगी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
Discussion about this post