कोटद्वार । जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन खरक्वाल की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया । जिसमें किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाये जाने के लिए सिंचाई नहरों एवं गूलों की मरम्मत के लिए मनरेगा योजना से धनराशि दिये जाने की मांग की गई ।
कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वर्तमान में कोटद्वार भाबर में सिंचाई नहरें एवं गूलों की हालत बहुत की खराब हो रखी है क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों एवं गूलों के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। महापौर ने जिलाधिकारी से मनरेगा योजना के तहत क्षतिग्रस्त नहरों एवं गूलों की मरम्मत के लिए धनराशि दिये जाने की मांग की है ताकि बरसात से पहले ही क्षतिग्रस्त नहरों एवं गूलों की मरम्मत की जा सके तथा किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर महिला अध्यक्ष शकुंतला चौहान, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशू बहुखंडी, हर्षिता, पूर्व सचिव कृष्णा बहुगुणा, विनोद नेगी, हेमचद्र पंवार, बलवीर सिंह रावत, विजय नारायण सिंह, चन्द्रमोहन सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह नेगी, वीडी नवानी, सूर्यमणि, नीरज बहुगुणा, सतेन्द्र सिंह नेगी, भारत सिंह रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



Discussion about this post