कोटद्वार । देश में बढती बेरोजगारी के खिलाफ तथा सार्वजानिक सस्थानों को निजि हाथों में सौंपने के खिलाफ कांग्रेस द्वारा शनिवार को जुलूस प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया । पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं हिन्दू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए । जहाँ से जुलूस प्रारंभ होकर बद्रीनाथ मार्ग होते हुए तहसील परिसर पहुँचा । जूलूस में केन्द्र राज्य सरकार रोजगार दो वरना गद्दी छोड दो बेरोजगारो को रोजगार दो आदि नारे लगा रहे थे ।
तहसील परिसर पहुँच कर प्रदर्शनकरियों द्वारा जोरदार नारे लगाते हुए उपजिलाधिकरी की अनुपस्थिती में नाजिर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में देश व प्रदेश में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने,सरकारी सस्थाओं का निजीकरण रोकने की मांग की गई । जूलूस प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, दिलबर प्रताप सिंह, प्रवेश रावत, तेजपाल पटवाल, देवेन्द्र भट्ट, आशुतोष कण्डवाल, अनुज भट्ट, रजनीश रावत, विक्रम राणा, अतुल नेगी, योगेन्द्र सिंह, शुभम भूषण, सौरभ पाण्डेय, भाष्कर, बीरेन्द रावत, सन्ध्या, शिखा, पंकज सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Discussion about this post