कोटद्वार । कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकारी को हिटलरशाही करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। इस मौके पर विजय रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार व उत्तरप्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर ढोंग कर रही है ।उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कुछ दरिंदों ने वाल्मिकी समाज की एक लड़की के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और जीभ भी काट दी ताकी वह गुनाहगारों के नाम न बता सके। अस्पताल में जहां उपचार के दौरान पीड़िता की मौत हो गई।
वहीं महासचिव देवाशीष रावत ने कहा कि बलात्कार के आरोपियों को चैराहों में लाने की बात करने वाली योगी सरकार उस समय कहां थी। जब योगी सरकार के मंत्रियों और विधायकों का चरित्र ही जब कुकृत्यों से भरा हुआ है तो उस सरकार से आशा भी क्या की जा सकती है। योगी सरकार की कानून व्यवस्था की लापरवाही कईयों की जीवनलीला समाप्त कर चुकी है।प्रदर्शन करने वालों में जिला महासचिव देवाशीष रावत , नीरज बहुगुणा ,नगर मंत्री सूर्यमणि, दिव्यांश रावत, आकाश रावत, अनुज, वसीम ,कृष्णा बहुगुणा, शहनाज शम्सी, राजेंद्र गुसांई आदि शामिल रहे।
Discussion about this post