कोटद्वार । कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते धर दबोचा है, जिनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।
लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने व उनका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थाना, चौकियों को कानूनी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी द्वारा समस्त चौकी क्षेत्रअंतर्गत अलग-अलग टीम गठित की गई है, जो लगातार क्षेत्र में गस्त करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है जो लॉक डॉउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं।
शनिवार को गश्त के दौरान बाजार चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा द्वारा तीन व्यक्तियो जिन्होंने लाॅकडाउन के समय से अधिक समय तक दुकाने खोले रखी थी व अनावश्यक रूप से भीड एकत्रित करी हुई थी । जिस पर पुलिस द्वारा तीनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आईपीसी की धारा 188, व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के अंतर्गत कार्रवाई की जा गई है।
Discussion about this post