कोटद्वार । दुर्गापुर स्थित ताड़केश्वर नगर में आयोजित वॉलीवॉल प्रतियोगिता का दूसरे दिन का शुभारंभ बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज रावत एवं आकाशवाणी के पूर्व निदेशक चक्रधर कंडवाल के कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये मैचों में बुद्धा पार्क क्लब ने रामदयाल पर स्पोट्र्स क्लब एवं बीईजी रुड़की ने चौबट्टाखल खाल को हराया।
ताड़केश्वर नगर सेवा समिति अध्यक्ष एंव पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह बिष्ट बताया कि प्रतियोगिता 7 फरवरी तक चलेगी। इस प्रतियोगिता मैं विभिन्न राज्यों से प्रतिभाग करने वाली टीमों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, श्रीनगर, बीईजी रुड़की आदि टीमें प्रतिभाग कर रही है, कहा कि युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति को रोकना एवं कोविड-19 जैसी महामारी के दौर में ऐसे खेलो इंडिया के आयोजन युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करेंगे। शनिवार को खेले गये मुकाबले में बुद्धा पार्क क्लब ने रामदयाल पर स्पोट्र्स क्लब को सीधे सेटों में 2-1 से हराया साथ ही बीईजी रुड़की ने चौबट्टाखल खाल को 2-0 से हराया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गौरव जोशी द्वारा किया गया। इस मौके पर वीडी शर्मा, नरेंद्र रावत, धीरेंद्र कंडारी, सूरज रमोला, विवेक, भगत सिंह, संदीप घिल्डियाल, कृष्ण कुमार नेगी, सिमरन बिष्ट, विनोद बड़थ्वाल, हरी सिंह, सिद्धार्थ रावत आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post